Karwa Chauth 2022: हिंदू धर्म में करवा चौथ का विशेष महत्व है, इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार कर पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला उपावास करती हैं । ये पर्व हर सुहागन महिला के लिए बहुत ज्यादा मायने रखता है। हर साल कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है । ये व्रत कार्तिक माह की चतुर्थी को मनाया जाता है, इसलिए इसे करवा चौथ कहा जाता है । इस साल करवा चौथ का प्रारंभ सर्वार्थ सिद्धि योग में होगा। इसके अलावा इस करवा चौथ पर बेहद शुभ संयोग (Karwa Chauth Shubha Sanyog) बन रहा है. ऐसे शुभ संयोग के चलते इस दिन विधि-विधान से की गई चौथ माता और चंद्रमा की पूजा पति-पत्नी के लिए बहुत ही शुभ फल देगी.
#KarwaChauth2022 #13october #festival #KarwaChauthShubhaMuhurt
Karwa Chauth 2022,Karwa Chauth Vrat, karwa chauth pooja vidhi, Karwa Chauth 13 october, karwa chauth Katha, kab hai karwa chauth, Karwa Chauth shubh muhurt, Karwa Chauth chandra darshan timing, Karwa Chauth pujan vidhi, Karwa Chauth Importance,करवा चौथ, करवा चौथ 2022, करवा चौथ कथा, करवा चौथ का महत्व , oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़